HDH Jagadguru Shankaracharya Shri Madhwashram ji Maharaj
Shri Vijay Vijan with HDH Jagadguru Shankaracharya Shri Madhwashram ji Maharaj

Shri Vijay Vijan with Swami Asanganand Ji Maharaj
Shri Vijay Vijan with Swami Premanand ji Maharaj
Shri Vijay Vijan With Swami Sachidanand Saraswatiब्रह्मलीन श्रीमत्स्वामी हरिहर तीर्थ जी महाराज का अस्सीवाँ निर्वान महोत्सव दिनांक २५ जून, २००९ को श्री हरिहर कैलास तीर्थ, उत्तम नगर, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश भर के वेदान्ताचार्य महामंडलेश्वर कार्यक्रम में विराजमान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंत श्री विभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज ने की। महामंडलेश्वर श्रीमत्स्वामी असंगानंद सरस्वती जी महाराज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। समस्त विद्वद वृन्द ने अपने संस्मरणात्मक सदुपदेशों के मध्यम से ब्रह्मलीन महाराज श्री श्री के प्रति अपनी हार्दिक श्रधांजलि अर्पित की। इस विशेष अवसर पर वेदान्त मण्डलं पत्रिका के संस्थापक संपादक श्री विजय विजन ने पूज्य शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज से एवं अन्य वेदंताचार्यों से भेंट की तथा वेदान्त मण्डलं पत्रिका की कुछ प्रतियाँ भी उन्हें अर्पित कीं। परम पूज्य शंकराचार्य जी ने वेदान्त मण्डलं की प्रशंसा करते हुए उसे अपने आशीर्वाद प्रदान किए। अनेक विद्वानों, वेदंताचार्यों ने भी वेदान्त मंडलम द्वारा समाज के प्रति की जा रही सेवाओं के लिए साधुवाद के शब्द कहे। इस अवसर पर श्री विजन के साथ वेदान्त मंडलम के वरिष्ठ सहयोगी लेखक प्रोफेसर सोमदत दीक्षित, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं श्री प्रभाकर भी उपस्थित थे।